Chandradeep Singh Smarak Mahavidyalaya

Raghopur, Rasra, Ballia (U.P.)

(Affliated: Jananayak Chandrashekhar University, Ballia)

Latest News
Message Corner
Welcome to Chandradeep Singh Smarak Mahavidyalaya

चन्द्रदीप सिंह स्मारक महाविद्यालय, राघोपुर, रसड़ा, जनपद बलिया (उत्तर प्रदेश) में स्थित एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है। इस महाविद्यालय की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। यह महाविद्यालय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (JNCU) से सम्बद्ध है तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का पालन करता है।
यहाँ कला (B.A.) एवं विज्ञान (B.Sc.) संकायों में स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार का ज्ञान प्राप्त होता है।

संरचना एवं सुविधाएँ Infrastructure & Facilities:

महाविद्यालय में शांतिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, सुसज्जित कक्षाएँ, विज्ञान प्रयोगशालाएँ, समृद्ध पुस्तकालय एवं अनुभवी शिक्षकों की टीम उपलब्ध है। यहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाता है।

लक्ष्य एवं उद्देश्य Mission & Vision:

महाविद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में उच्च शिक्षा का प्रसार कर उन्हें देश का जिम्मेदार, अनुशासित एवं दक्ष नागरिक बनाना है। संस्था का दृष्टिकोण शिक्षा के माध्यम से नैतिक मूल्यों, अनुशासन और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है ताकि विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।